रिश्ते कभी कुदरती मौत नही मरते ये मर जाते हैं कभी ज़रा सी चोट से वो चोट जो हृदय को व्यथित करती है कभी मर जाते हैं अपेक्षाओं के बोझ से कभी मर जाते हैं उपेक्षाओं की ठेस से कभी संवादहीनता के शाप से तो कभी दूरियों के संताप से रिश्ते कभी कुदरती मौत नही मरते कभी सह नही पाते छ्ल का वार और टूट जाता है तिनका तिनका भावों से बना विश्वास का शीशमहल हाँ मरने से पहले हर रिश्ता चीखता है चिल्लाता है शोर करता है फिर मर जाता है बेअसर कोशिशों के साथ हाँ रिश्ते कभी कुदरती मौत नही मरते #रिश्तेकीमौत #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi