Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँ तेरे होने से वजूद मेरा हैं तेरे एहसास से पहचा

माँ
तेरे होने से वजूद मेरा हैं 
तेरे एहसास से पहचान मेरी बनी है 
तु है सुंदर सजीला आकार कोई जिसकी में परछाई 
तु है विशाल समुद्र सी जिसकी में लहरे बनी
 तु मेरी पहली गुरु और दोस्त बनी 
तेरी डाट से शुरू सुबह मेरी तो मेरी नादानियों से गुजरी शामें कही
में हु अल्हड़ नदियों जैसी तु समंदर सी गहरी 
तु है निर्मल कया ऊंचे आसमान सी जिसमे उड़ने वाली में परिंदा सी कोई
 तु है तो हर दिन जुगनूओ सा रोशन तेरे बिना त्यौहार भी फिका सा
तु है तो सब कुछ है

©Tinshu Patel #MothersDay💙
#everydaymotherday
tanishapatel1870

Tinshu

New Creator

MothersDay💙 #everydaymotherday #mothersday💖

221 Views