भुला देना तुम बीता हुआ पल, अब भुला देना तुम बीता हुआ कल कभी तुम पर भी गए थे हम फिसल बहुत लिखी थी तेरी याद में हमने शायरी और गजल पर तुम्हें पाने में मैं नहीं हुआ सफल अब भुला देना तुम बीता हुआ कल जब तू ने मुझे ठुकराया तभी मैं समझ गया था कि धोखा खा गई है तेरी अकल अब भुला देना तुम बीता हुआ कल भूल पाया हूं मैं भी तुम्हें बड़ी मुश्किल से अब कोई और मिल गई है तो लग रहा है अब मुश्किल गई है टल अब भुला देना तुम बीता हुआ कल हां बहुत ही गया हूं मैं बदल किसी और के साथ घूम रहा हू आजकल देखकर साथ हमें उसके तेरा भी गया होगा दिल जल अब भुला देना तुम बीता हुआ कल अब तो मेरे भी दिल से तुम गई हो निकल मत करना अब याद मुझे हर पल अब भुला देना तुम बीता हुआ कल बिछड़कर तुमसे मैं बहुत गया हूं संभल अब मेरे दिल में कोई नहीं है हलचल अब भुला देना तुम बीता हुआ कल #NoRegret #nojoto