इक गुलाब दूं तुझको और चाहते अपनी बताऊं मै तेरे आगे सिर झुका दूं तुझे तुझसे मांग लाऊं मै तुझे जो पसंद हो चाहे चॉकलेट या टेडी तेरे कहने से पहले सब तेरे कदमो में बिछाऊं मैं तेरे हँसने से तेरे रोने तक तेरा हर पल साथ निभाऊं मैं तेरी आंखों में देखूं और तुझे कस कर गले लगाऊं मैं चुम लूं तेरे माथे, गाल और फिर होंठो को तुझसे ऐसे प्यार जताऊँ मैं अपना सब लूट दूं तुझपर और बस तेरी हो जाऊं मैं ©anju raj #i_love_you #you_and_me #you_are_mine #you_are_my_life #You_are_my_Soul #My_💓_line #my_valentine #ValentineDay