Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक गुलाब दूं तुझको और चाहते अपनी बताऊं मै तेरे आगे

इक गुलाब दूं तुझको
और चाहते अपनी बताऊं मै
तेरे आगे सिर झुका दूं
तुझे तुझसे मांग लाऊं मै
तुझे जो पसंद हो
चाहे चॉकलेट या टेडी
तेरे कहने से पहले
सब तेरे कदमो में बिछाऊं मैं
तेरे हँसने से तेरे रोने तक
तेरा हर पल साथ निभाऊं मैं
तेरी आंखों में देखूं और
तुझे कस कर गले लगाऊं मैं
चुम लूं तेरे माथे, गाल और फिर होंठो को
तुझसे ऐसे प्यार जताऊँ मैं
अपना सब लूट दूं तुझपर
और बस तेरी हो जाऊं मैं

©anju raj #i_love_you #you_and_me #you_are_mine #you_are_my_life #You_are_my_Soul #My_💓_line #my_valentine

#ValentineDay
इक गुलाब दूं तुझको
और चाहते अपनी बताऊं मै
तेरे आगे सिर झुका दूं
तुझे तुझसे मांग लाऊं मै
तुझे जो पसंद हो
चाहे चॉकलेट या टेडी
तेरे कहने से पहले
सब तेरे कदमो में बिछाऊं मैं
तेरे हँसने से तेरे रोने तक
तेरा हर पल साथ निभाऊं मैं
तेरी आंखों में देखूं और
तुझे कस कर गले लगाऊं मैं
चुम लूं तेरे माथे, गाल और फिर होंठो को
तुझसे ऐसे प्यार जताऊँ मैं
अपना सब लूट दूं तुझपर
और बस तेरी हो जाऊं मैं

©anju raj #i_love_you #you_and_me #you_are_mine #you_are_my_life #You_are_my_Soul #My_💓_line #my_valentine

#ValentineDay
anjuraj9435

anju raj

New Creator