मशहूर अब क्या ही बताऊँ कि, अपनी गलियों से ज्यादा तेरी गलियों में मशहूर हूँ मैं इश्क़ है तू,तो ये करने पे मजबूर हूँ मैं हद -ए-आशिकी तो तब हुई जब पता चला कि, अपनी शायरियों के लिए नहीं बल्कि तेरे लिए मकबूल हूँ मैं #nojotohindi #hindi #love #pyar #isq #famous #mashhoor #makbul #