Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज रक्षाबंधन है निभाना है फर्ज़ तुझे इस प्यार का स

आज रक्षाबंधन है

निभाना है फर्ज़ तुझे इस प्यार का
सही अर्थ समझना है आज तुझे इस त्योहार का 
बाँधी है कलाई पर राखी लगाया माथे पर चंदन है 
आज रक्षाबंधन है 

आग्रह है सभी भाइयो से 
किसी बहन की आबरू फिर न लूटे 
दहेज़ प्रताड़ना से वो अब कभी न टूटे  
कर रहा ये लेख़क तेरे चरणों में वंदन है
आज रक्षाबंधन है 

हवसी दरिंदो का अब न फिर से वार हो
किसी बहन की इज़्ज़त फिर न तार-तार हो 
तेज़ाब बंदूख चाहे कोई हथियार हो
के बतला दे बहनों की सुरक्षा के खातिर  
तू बनकर खड़ा विंग कमांडर अभिनन्दन है
आज रक्षाबंधन है

©Sumit Kumar #nojotohindi #Rakhi #ABHINANDAN #izzat #Stoprape #stopacidattack #stopdowry #hindikavita #S2

#RakshaBandhan2021
आज रक्षाबंधन है

निभाना है फर्ज़ तुझे इस प्यार का
सही अर्थ समझना है आज तुझे इस त्योहार का 
बाँधी है कलाई पर राखी लगाया माथे पर चंदन है 
आज रक्षाबंधन है 

आग्रह है सभी भाइयो से 
किसी बहन की आबरू फिर न लूटे 
दहेज़ प्रताड़ना से वो अब कभी न टूटे  
कर रहा ये लेख़क तेरे चरणों में वंदन है
आज रक्षाबंधन है 

हवसी दरिंदो का अब न फिर से वार हो
किसी बहन की इज़्ज़त फिर न तार-तार हो 
तेज़ाब बंदूख चाहे कोई हथियार हो
के बतला दे बहनों की सुरक्षा के खातिर  
तू बनकर खड़ा विंग कमांडर अभिनन्दन है
आज रक्षाबंधन है

©Sumit Kumar #nojotohindi #Rakhi #ABHINANDAN #izzat #Stoprape #stopacidattack #stopdowry #hindikavita #S2

#RakshaBandhan2021
sumitkumar7902

Sumit Kumar

New Creator