आज रक्षाबंधन है निभाना है फर्ज़ तुझे इस प्यार का सही अर्थ समझना है आज तुझे इस त्योहार का बाँधी है कलाई पर राखी लगाया माथे पर चंदन है आज रक्षाबंधन है आग्रह है सभी भाइयो से किसी बहन की आबरू फिर न लूटे दहेज़ प्रताड़ना से वो अब कभी न टूटे कर रहा ये लेख़क तेरे चरणों में वंदन है आज रक्षाबंधन है हवसी दरिंदो का अब न फिर से वार हो किसी बहन की इज़्ज़त फिर न तार-तार हो तेज़ाब बंदूख चाहे कोई हथियार हो के बतला दे बहनों की सुरक्षा के खातिर तू बनकर खड़ा विंग कमांडर अभिनन्दन है आज रक्षाबंधन है ©Sumit Kumar #nojotohindi #Rakhi #ABHINANDAN #izzat #Stoprape #stopacidattack #stopdowry #hindikavita #S2 #RakshaBandhan2021