Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू खूब जानता है मेरे अंदर ही तू बसता है लबों पर

तू खूब जानता है 
मेरे अंदर ही तू बसता है 
लबों पर मेरे तू ही हंसता है 
दिल से रूह तक जुड़ा 
तेरा मेरा हर रास्ता है 
तू खूब जानता है 

इत्र सी महकती है 
हमारे इश्क की खुशबू 
हवाओं से करते हैं 
खुले आम तेरी ही गुफ्तगू 
आईने में भी अब 
तुझ से ही होते हैं रूबरू 

तू खूब जानता है 
मेरे हर गीत का हर एक शब्द तू 
रगों में जो बहता मेरी है वो रक्त तू 
दिनचर्या मेरी तू , 
मेरा हर अच्छा बुरा वक्त तू

©summit_aroraa #foreverlove 
#gangsterlovestory 

#feellove
तू खूब जानता है 
मेरे अंदर ही तू बसता है 
लबों पर मेरे तू ही हंसता है 
दिल से रूह तक जुड़ा 
तेरा मेरा हर रास्ता है 
तू खूब जानता है 

इत्र सी महकती है 
हमारे इश्क की खुशबू 
हवाओं से करते हैं 
खुले आम तेरी ही गुफ्तगू 
आईने में भी अब 
तुझ से ही होते हैं रूबरू 

तू खूब जानता है 
मेरे हर गीत का हर एक शब्द तू 
रगों में जो बहता मेरी है वो रक्त तू 
दिनचर्या मेरी तू , 
मेरा हर अच्छा बुरा वक्त तू

©summit_aroraa #foreverlove 
#gangsterlovestory 

#feellove