अंधभक्ति जानबूझ कर सांस नहीं लेते, और कहते हो कि ऑक्सीजन लेवल कम हो गया है,! अरे भाई! तुम तो बिल्कुल स्वस्थ हो, पर तुम्हें करोना होने का वहम हो गया है,!! निकालो इस भ्रम को, और ऑक्सीजन सिलेंडर से बाहर निकल कर तो देखो,! वो बिना मास्क चुनाव जीत रहे हैं, और तू मास्क लगाये- लगाये बेदम हो गया है,!! ये ऑक्सीजन, नेबुलाइजर, हॉस्पिटल, बेड; दवाईयाँ, डॉक्टर, वैक्सीन, और सुंदर नर्सें,! यदि सरकारें नहीं होंगी तो कहाँ से लाओगे, जरा बताओ तो, क्या अपने घर से,? नहीं न!, इसलिए सरकार जरूरी है, चुनाव जरूरी है; और सबसे जरूरी है अंधभक्ति,! अंधभक्ति का सुरक्षा चक्र अपनाओ और देखो, करोना भागता है या नहीं तेरे शहर से,!! #andhbhakt #andhbhakti #dirtypolitics #coronavirus