मैं और मेरी तनहाई अक्सर ये बातें करते हैं कि फेसबुक ना होता तो क्या होता? मैं होती, तुम होती, लेकिन दो मर्दों के बीच हो रही संस्कारी बातें सरेआम ना होतीं। हम तुम उनकी बातों से यूँ ही अनजान रहतीं। मेरे घर का मर्द तुम्हारा नाम लेता, और तेरे घरवाला मेरे नाम से गीत गाता। तुम्हारी माँ, मेरी माँ, हम तुम जैसी बहनों के नाम ना जाने कितने ख़त भेजता, मग़र कभी हम तक भूले से वो संदेश ना पहुँचता। फेसबुक ना होता तो क्या होता...? #RapeCulture #Misogyny #Abuses #IndianMales #YQdidi #YQbaba