बच्चों की लड़ाई में दांव पर लगती है मिठाईयाॅं जब चारागर हो जाए असहाय तो माॅं दांव पर लगा देती है भक्ती जो आए सवाल व्यापार का तो पैसों के दम पर निभ जाता है पर प्रेम? जब बात प्रेम की हो तब स्वयं ईश्वर पर लग जाता है प्रश्न चिन्ह! और उस प्रश्न चिन्ह को मिटाने के लिए प्रेमी के अश्रु के सिवा दुनिया में कुछ भी नहीं ईश्वर करे हर प्रेमी के पलकन पर आए हर अश्रु का बूंद प्रेम को बचाते हुए ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध कर सके ! याद करने के लिए सभी को बहोत शुक्रिया, स्नेह बनाए रखे मोहन 🙏🙏 #qasidquotes #yqdidi #hindiquotes #prem #lovequotes #shayari #kavita #poetry