सत्यमेव जयते सत्य से डरना, नहीं सत्य के लिए लड़ना है अधर्म को है रोकना, धर्म को बढ़ाना है झूठ को मिटाना है, सत्य को न्याय दिलाना है सत्य से क्या घबराना, सत्य क्यूँ दूर भागना सत्य ही तो ईश्वर है, सत्य हर रूप में सुन्दर है जहां सत्य है वहाँ विजय है, सत्य एक पवित्र एहसास है सत्य में न छल है न कोई कपट है सत्य सुकून की अनुभूति है सत्य किसी - किसी के लिए कड़वा है, पर वह हानिकारक नहीं सत्य कभी नहीं हारता है, युगों - युगों तक याद रहता है सत्य सबको साथ लेकर चलने वाला, और झूठ सब कुछ बिखेर देता है, सत्यमेव जयते तो हर कोई कहता है पर सत्य की राह पर कोई नहीं चलता है जय हमेशा सत्य की होती है असत्य की नहीं सत्य बोलो क्यूंकि हर अंधेरी रात के बाद एक सुनहरा सबेरा जरूर आता है... पर जहां सत्य है वहाँ दुःख और गरीबी क्यूँ है सत्य पराजित क्यूँ है, चेहरे पर सत्य का ढोंग और अंदर छल, कपट क्यूँ है, जो सच्चा है वह दुखी क्यूँ है कर लो तुम्हें जो करना है सत्य को नीचा दिखाने वाले सत्य हमेशा सर्वोपरि था है और युगों- युगों तक सर्वोपरि रहेगा सत्य हमेशा जीतेगा झूठ हमेशा पराजित होगा सत्यमेव जयते सत्यमेव जयते... Renu sharma #poem #satyamev jayte #nojoto #raindrops Jayap