Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना देखी है कोई उसकी बेबसी और लाचारी! ना मिटा पाया

ना देखी है कोई उसकी बेबसी और लाचारी! 
ना मिटा पाया उसकी भूख!! 
जिस वजह से उसे हमने ही, कोठे पे लिया खिंच !
जिसे सब कहते वैश्या! 
क्यूंकि कर दिया लाडली की हत्या!! 
सपनों को तोड़ - लज्जा को दिया खोल! 
तन-मन बोटी-बोटी सब लिया नोच... 
पर क्यूँ? ना जाना हमने उसकी तपन! 
फिर भी नयी रोशनी के लिए करती रही है जतन !
की होगी नयी सुबह आज़ादी को! 
मैं पूजता हूँ, हर हाड़-मांस को! 
मैं पूजता हूं, हर खर - पतवार को!!

©Prabodh Raj #womenequality #empowerment #prostitute #human #culprit #society #nojoto #thinkforchange 

#ShiningInDark
ना देखी है कोई उसकी बेबसी और लाचारी! 
ना मिटा पाया उसकी भूख!! 
जिस वजह से उसे हमने ही, कोठे पे लिया खिंच !
जिसे सब कहते वैश्या! 
क्यूंकि कर दिया लाडली की हत्या!! 
सपनों को तोड़ - लज्जा को दिया खोल! 
तन-मन बोटी-बोटी सब लिया नोच... 
पर क्यूँ? ना जाना हमने उसकी तपन! 
फिर भी नयी रोशनी के लिए करती रही है जतन !
की होगी नयी सुबह आज़ादी को! 
मैं पूजता हूँ, हर हाड़-मांस को! 
मैं पूजता हूं, हर खर - पतवार को!!

©Prabodh Raj #womenequality #empowerment #prostitute #human #culprit #society #nojoto #thinkforchange 

#ShiningInDark
prabodhraj8014

Prabodh Raj

New Creator