मेरी चाहतों की चाहत सिर्फ़ इतनी सी जहां भी रहे तेरे संग रहे ना आरज़ू है मुझे जन्नत की, तू संग रहे तो ज़िंदान भी जन्नत मेरी ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ज़िंदान" "zindaan" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है क़ैद, क़ैदखाना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है prison. अब तक आप अपनी रचनाओं में क़ैद, क़ैदखाना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ज़िंदान का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण - न रुकेंगे दर-ओ-दीवार से ज़िंदानों के ख़ुद-बख़ुद पाँव उठे जाते हैं दीवानों के