Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी सोचा है; तेरे जाने के बाद मैं कैसे रहा हूँ तुझ

कभी सोचा है; तेरे जाने के बाद मैं कैसे रहा हूँ
तुझे लगा होगा ना मैं रोया हूँ तडपा हूँ
मगर मैं जीना सीख गया हूँ 

तूने छोड दिया था जिस मोड पे मैं वहाँ नहीं रुका
मैं बस दो चार कदम आगे बढा हूँ और 
हाँ; किसी और से भी मिला हूँ

वो शख्स जो प्यारा भी है और ईमानदार भी है
अंदर बाहर से अलग नही लगा मुझे
बस यार उसको प्यार नहीं है

शायद  मोहब्बत के नसीब में मोहब्बत ना हो
मगर करने जैसा अब भी बहोत कुछ है
मेरे लिये रास्ते हाँ और भी है

©Shilpa ek Shaayaraa #feeling_empty #ex_stories #Sassy_September #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful  #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 

©PhotoCredit_NoJoTo

#alone
कभी सोचा है; तेरे जाने के बाद मैं कैसे रहा हूँ
तुझे लगा होगा ना मैं रोया हूँ तडपा हूँ
मगर मैं जीना सीख गया हूँ 

तूने छोड दिया था जिस मोड पे मैं वहाँ नहीं रुका
मैं बस दो चार कदम आगे बढा हूँ और 
हाँ; किसी और से भी मिला हूँ

वो शख्स जो प्यारा भी है और ईमानदार भी है
अंदर बाहर से अलग नही लगा मुझे
बस यार उसको प्यार नहीं है

शायद  मोहब्बत के नसीब में मोहब्बत ना हो
मगर करने जैसा अब भी बहोत कुछ है
मेरे लिये रास्ते हाँ और भी है

©Shilpa ek Shaayaraa #feeling_empty #ex_stories #Sassy_September #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful  #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 

©PhotoCredit_NoJoTo

#alone