Nojoto: Largest Storytelling Platform

बंज़र ना हो जाए जीवन दो बूँद बचा लेना दिल का एक नम

बंज़र ना हो जाए जीवन दो बूँद बचा लेना
दिल का एक नम कोना आँखों का सब्ज़ होना
जाते हो शहर मितराँ ये ख़त पहुँचा देना
इन घरों की देहरी के दीपक को जगा देना
सुना है रोशनी है जगमग है शहर तुम्हारा
इन बुझती आँखों को हक़ भर लौटा देना
परदेश की मजबूरी बेशक़ ही रही होगी
पर देश की मिट्टी को न मिट्टी में मिला देना
वो पहला सबक माँ का एक घर प्यारा-प्यारा
तुम माँ का वतन जैसा घर ये बचा लेना
क़ुदरत की नेमत का इतना तो शुकर करना
इंसान को इंसाँ का कुछ फ़र्ज़ बता देना

 #toyou #yqlife #yqhome #yqlove #yqnation #yqhumanity #combatingthepandemic
बंज़र ना हो जाए जीवन दो बूँद बचा लेना
दिल का एक नम कोना आँखों का सब्ज़ होना
जाते हो शहर मितराँ ये ख़त पहुँचा देना
इन घरों की देहरी के दीपक को जगा देना
सुना है रोशनी है जगमग है शहर तुम्हारा
इन बुझती आँखों को हक़ भर लौटा देना
परदेश की मजबूरी बेशक़ ही रही होगी
पर देश की मिट्टी को न मिट्टी में मिला देना
वो पहला सबक माँ का एक घर प्यारा-प्यारा
तुम माँ का वतन जैसा घर ये बचा लेना
क़ुदरत की नेमत का इतना तो शुकर करना
इंसान को इंसाँ का कुछ फ़र्ज़ बता देना

 #toyou #yqlife #yqhome #yqlove #yqnation #yqhumanity #combatingthepandemic