यह पहले प्यार का पहला एहसास है। आँखों में छायी है कोई खुमारी, बाहों में मेरे है आज दुनिया सारी,! सुन ले मेरी प्यारी, मेरी बेकरारी, कैसे बताऊँ कितनी है भारी ? मेरी ढूँढती नज़रों को बस तेरी ही तलाश है,! यह पहले प्यार का पहला एहसास है,!! कानों में तेरी ही पायलिया खनके, आँखों में तेरी ही बिंदिया चमके ,! तेरा बदन जो सोने सा दमके, सामने जैसे कोई बिजली चमके,! सब हुए हैं बेगाने, बस तू ही मेरी खास है,! यह पहले प्यार का पहला एहसास है,!! चाँद तारों में तुझको ही पाऊँ; तुझको ही सोचूँ , जहाँ भी मैं जाऊँ,! हौले से जो अचानक कभी जो मुस्कुराऊँ ,ख्वाबों में अपने तुमको ही पाऊँ,! मेरे दिल की धड़कन है तू, मुझे यह विश्वास है,! यह पहले प्यार का पहला एहसास है,!! कितनी कशिश है मुलाकात में?, जरा देखकर बता तू मेरी आंखों में,! तड़प कितनी है तन्हा रातों में,? सच कितना है मेरी बातों में,! तुम्हें जो ना पाऊँ मैं सामने तो, होता मन उदास है,! यह पहले प्यार का पहला एहसास है,!! कैसे बताऊँ हाले दिल तुझको? कैसे संभालूँ अब तो मैं खुद को? दिल की बातें लबों तक आती नहीं है, याद तुम्हारी कभी भी जाती नहीं है,! तू न मिली तो जान जाएगी मेरी, हर पल मुझे आभास है,! यह पहले प्यार का पहला एहसास है,!! #lovesong #pahla_pyar #pehlapyar #pehlaehsaas #pehlapyaar #firstlove #ehssas