कहा था मैंने बेटियां दफ़न ना करो जमीं में धरती कांप जाएगी देखो इन पेड़ों को सूखी डाल को और सुनसान रास्तो को आसमां को देख,,देख इन काली घटाओं को तेरी रूह कांप जाएगी नजर ना आएगा कोई इस जमीं पे एक बेटी की चीख जमीं फाड के जब आसमां मे पहुंचा दी जाएगी। ©Rajeev Bhardwaj लेखक #satay #विचार #शायरी #राजीव_bhardwaj #Anhoni