जिनके वास्ते किया मैंने बरसो इंतज़ार ख़स्तगी जिस्म में दिल था बेकरार ना कोई कोई वादा ना था कोई इकरार आए बस कह दिया दिल में नहीं कोई प्यार ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "ख़स्तगी" "KHastagii" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है थकावट, थकन, बेहोशी, शिथिलता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है exhaustion. अब तक आप अपनी रचनाओं में थकावट शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द ख़स्तगी का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये नाला-ओ-ज़ारी ये ख़स्तगी ओ ख़्वारी जीधर को चलूँ 'जोशिश' हैं सात जुदाई में