मैंने तो वफ़ा की, मगर वो मैंने तो वफ़ा की, मगर वो बेवफा निकलें।। हम तो वफ़ा के फकीर थे, वो तो बेवफाई के शहंशाह निकलें।। नाम ना था उनका हमारे हाथों की लकीर मे, वो तो प्यार के मामले में गरीब निकलें।। अब उनसे क्या शिकायत करना, जो खुद आज तक अपने-आप से ना मिलें।। #वफ़ा