इश्क़ में तेरे #जाती_नहीं_आँखों_से_सूरत_तेरी देखा गुलशन तो हर गुल मे नज़र आये, देखी महफिल तो हर बशर मे नज़र आये, देखा आसमां तो उस चांद मे नज़र आये, देखी जमीं तो हर सिम्त ही नज़र आये, देखी ग़ज़ल तो हर बहर मे नज़र आये, देखी नज़्म तो हर हरफ मे नज़र आये, देखा दर्पण तो मेरी सूरत मे नज़र आये, देखा ख्वाब तो करवटों मे नज़र आये, देखा बिस्तर तो सिलवटों मे नज़र आये, ये कैसी हिजरत पे चले गये हो तुम, अपने हिज्र मे तनहा छोड़ गये हो तुम, सच कहना तुम्हें आती भी है याद किसी वक्त मेरी, मेरा तो हाल ये है कि जाती नहीं आँखों से सूरत तेरी। ©sana saadgi #terisurat #ishq #merikalamse #sana #newpoetess #nojotohindi #nojotoapp #nojotonazm #dilkibaat Saad Ahmad ( سعد احمد ) Anshu writer