मेरी सुबह मेरी शाम तुम्हारे ह्र्दय में जमीं आस्मां आवाज तुम्हारे सुरीले सार अहसास में विलीन सुकूँ सारा लिखुँ नायब कविता तुम्हें है मुकम्मल शब्द सारे ना हूँ अलग तुमसे ना जाउँ दूर कभी तुम्हारे होठों पे उभरा नाम हूँ मैं बीते सारे लम्हों का सफर एक आरम्भ हूँ मैं बनोगी तुम्हीं मेरी अर्धांगिनी तुम्हारे माँग में सजा लहू हूँ मैं Dedicating a #testimonial to 𝘼𝙡𝙮𝙨𝙝𝙖 𝙎𝙞𝙧𝙢𝙤𝙪𝙧✯ #goodmorning #lovequotes #yqbaba #yqdidi #komu #kunu 🤩🤩🤩🤩🤩🥰🥰🥰🥰😘😘😘😘😘😘😘😘