हुई शाम फ़िर मयखाने की याद आई, याद किया नहीं तुझे फ़िर भी... हर जाम में सूरत तेरी ही नज़र आई। जुड़ गया है रिश्ता अजीब सा अब इस शराब के साथ, कि भूल गये ख़ुद को हम चाहत में तेरी, मगर...इस शराब ने कभी चाहत मेरी नहीं भुलाई। ©Black Hearted🖤 #merajaam #suratteri #chahatmeri #maimaykhanaorshrab #feelings