सच कहा था किसी ने बेवकूफ हूं मैं आज मेहसूस किया है मैने बेवजह भागते देखा है खुद को कभी अपनो के लिए कभी अपने लिए कभी दिल को समझा के कभी खुद को माना के खो दिया है खुद को कभी दिल रखके कभी दिल को बेवजह लगा के कभी अंजान बनकर तो कभी जानकर सच कहता है आईना अक्सर उसको भी झूठा बताने लगी हूं मैं सच में बेवकूफ हूं में आज निकली हूं तलाश में उस आईने की जिसे मिलाकर नज़रे कह सकूं मैं हां.... सच में यही हूं मैं ©Niaa_choubey #Taalash #nojototeam#NojototeamMembers#nojotofamily#treanding#viralvideo kaTHa (कथा) #शुन्य Prince~"अल्फ़ाज़" रविन्द्र 'गुल' ek shayar