तेरा प्यार गर मिल जाएगा तो हमारी हर ख्वाहिश मुसल्लम हो जाएगी, तुझसे मिलने से पहले अधूरी थी जिंदगी तू मिल जाएगा तो पूरी हो जाएगी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "मुसल्लम" "musallam" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पूरा, सारा, संपूर्ण एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है preserved, entire, whole, complete. अब तक आप अपनी रचनाओं में पूरा, संपूर्ण शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मुसल्लम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- ये ज़िंदगी की है रूदाद-ए-मुख़्तसर 'फ़ानी' वजूद-ए-दर्द मुसल्लम इलाज ना-मालूम