जब किसी को किसी से बात करने का मन होता हैं ना तब वह कितना भी व्यस्त क्यों ना हो समय निकाल ही लेता हैं और वही दूसरी तरफ अगर उस इंसान को बात नही करनी होती हैं तो लाखों बहाने भी बना लेता हैं। या अनदेखा करना शुरू कर देता हैं। इन सब में दो बातें होती हैं या तो नज़दीकियां बढ़ती हैं या दूरियां #pan.kk #नज़दीकियां और #दूरिया #स्वभाव