•| संख्यात्मक अवरोहनी |• छह दिन पुरानी बात है, पंच दिवसीय प्रतियोगिता में लिया भाग है। चार पंक्तियों से अधिक कम ही लिखती हूं, तीन बहनों में मैं ही सबसे छोटी हूं। दो दिन से सोच रही हूं कैसे ये मुश्किल हल करनी है, एक दिवस में अब सभी चुनौती पूर्ण करनी है।। मेरी छह पंक्ति की संख्यात्मक कविता। Challange done for Nidhi Bansal ❤️ #pranti2021 #prantitask2 #meriavrohikavita #prantimahima