जब कोई कहता है कि आदत डाल लो.... तो मै उन्हे कहना चाहूंगा की जब माली एक पौधे की सिंचाई करता है तो उसका पनपना अलग और अच्छा होता है,, और उसी पौधे की सिंचाई कोई दूसरा व्यक्ति करने लगे तो वो पौधा कभी पनप ही नही पाएगा ऐसा नही की मर जाएगा चलेगा लेकिन उतना सही से नही,, इसलिए प्यार और इंसान भी एक पौधे की तरह ही है उसको सही माली चाहिए सिंचाई करने के लिए.... ©Karan Mehra #love #aadat #jindagi #maali