गुजरता हूँ तेरे सामने से तो रूह से खुशबु आती है तेरी आँखों की पलके नया राज खोल जाती है जिस्मो की मोहब्बत न कि हमने दिल से दिल लगाया है इस जन्म में ही नहीं हमने हर जन्म में अपना पाया है माना कि तू है राजकुमारी अपने घर की मैने भी तुझे ख़याबो में रानी बनाया है तेरा मैं ये अहसान कहु या कहु तेरी दारियादिली तूने मुझ जैसे क़ाफ़िर से रिश्ता निभाया है। जरता हूँ तेरे सामने से तो रूह से खुशबु आती है तेरी आँखों की पलके नया राज खोल जाती है #रूह #खुसबू #प्यारकाफूल #yqbaba #yqdidi