तुम वो एहसास हो जो मुझे हर रोज़ और खूबसूरत बनाता है, तू बिन कुछ कहे भी मुझसे बहुत कुछ कह जाता है, हर एक मोड़ पे तू मुझे कुछ न कुछ सीखाता है, हाँ, मैं कभी नहीं भूलना चाहता हूँ तुम्हें क्योंकि तुम मुझे हर बार मुझसे मिलाते हो तुम्हारा मेरे ख़्यालों में रहना बहुत ज़रूरी सा है, तुम मेरे अंदर के हर एक एहसास से बिन कुछ कहे रूबरू कराते हो, माना हक़ीक़त में तुम मेरे पास नहीं, तो क्या हुआ हक़ीक़त में मेरे पास होने का एहसास तो दिलाते हो, तुम्हें क्यों भूलना चाहूँगा मैं भला तुम ही तो वो एहसास हो मेरे रूह का जो ना होकर भी मेरे साथ रह जाते हो। #ankit_srivastava_thoughts #yq_ankit_srivastava #hindipoetry #love #merilifeline ❤️ #yqhindi #yqdidi #yqbaba