Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनते ही नहीं हो तुम कभी मेरी बेतुकी बातों का जवा

सुनते ही नहीं हो तुम

कभी मेरी बेतुकी बातों का जवाब हमेशा तैयार रखते थे 
मेरी उल्टी सीधी हरकतों से भी हर दम परेशान रहते थे 
अब ना जाने क्या हुआ ऐसा या बस सिर्फ मुझे लगता है 
पर आज कल मैं तुमसे जो भी कहूँ सुनते ही नहीं हो तुम

एक साथ जो मौका मिलने पर लोगों की हसीं बनाते थे 
बेकार में ही थोड़ा मैं तुमसे और तुम मुझसे बुदबुदाते थे 
मेरी हर उदासी वाली शक़्ल पर मुझे हमेशा गुदगुदाते थे 
पर आज कल मैं तुमसे जो भी कहूँ सुनते ही नहीं हो तुम 

कहीं खोए से रहने लगे हो अपनी नींदो की फ़िक्र नहीं है 
मुझसे बातें तो करते हो पर हमारा ही कोई जिक्र नहीं है 
मुझसे कहकर तो देखो अपनी परेशानी मैं बाट लूँगी सब 
पर आज कल मैं तुमसे जो भी कहूँ सुनते ही नहीं हो तुम  New Poetry
#yqhindi #yqdidi #yqquotes #yqpoerty #yqshayari
सुनते ही नहीं हो तुम

कभी मेरी बेतुकी बातों का जवाब हमेशा तैयार रखते थे 
मेरी उल्टी सीधी हरकतों से भी हर दम परेशान रहते थे 
अब ना जाने क्या हुआ ऐसा या बस सिर्फ मुझे लगता है 
पर आज कल मैं तुमसे जो भी कहूँ सुनते ही नहीं हो तुम

एक साथ जो मौका मिलने पर लोगों की हसीं बनाते थे 
बेकार में ही थोड़ा मैं तुमसे और तुम मुझसे बुदबुदाते थे 
मेरी हर उदासी वाली शक़्ल पर मुझे हमेशा गुदगुदाते थे 
पर आज कल मैं तुमसे जो भी कहूँ सुनते ही नहीं हो तुम 

कहीं खोए से रहने लगे हो अपनी नींदो की फ़िक्र नहीं है 
मुझसे बातें तो करते हो पर हमारा ही कोई जिक्र नहीं है 
मुझसे कहकर तो देखो अपनी परेशानी मैं बाट लूँगी सब 
पर आज कल मैं तुमसे जो भी कहूँ सुनते ही नहीं हो तुम  New Poetry
#yqhindi #yqdidi #yqquotes #yqpoerty #yqshayari