तुम्हारे जाने का डर था, सोचता था तुम्हारे बाद इस विरासत को कौन संभालेगा . लेकिन जाते-जाते तुम भारत को वह नायाब हीरा (वर्ल्ड कप 2011) और अपनी टीम की कमान ऐसे हाथों में दे गए जिसने देश को क्रिकेट के सही मायने में और ऊंचा लाकर खड़ा कर दिया. तुमने भारत को कई बार सैकड़ों बार अपने दम पर जिताया है,देश का गौरव बढ़ाया है. मुझे आज भी आपकी वो पारी याद है, जब आपके पिताजी का देहांत हुआ था और आपने केन्या वापस लौट कर 140 रन की पारी खेली थी. देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा मैंने देखा था ऐसे जज्बे को मैं तहे दिल से प्रणाम करता हूं. #Sachin_Tendulkar_Birthday #upasanagupta #kapilnayyar #AN #sim₹n