माई बाप भूल जाना तुम चाहे सबकुछ मगर, अपने माई बाप को मत भूलना, अगणित उपकार है उनके तुम पर, इस बात को कभी तुम मत भूलना, तुमको इस खूबसूरत दुनिया में लाने के लिए, पाहन पूजते है माई बाप, अपने दिल को पत्थर बनाकर, माई बाप के अरमानों को मत कुचलना, हर इक मुश्किल झेलकर तुमको इस जहां की सारी खुशियां जो देते है, पीकर अमृत- सी उनकी खुशियां, बनकर विषधर उनको मत उगलना, अपनी जेब खाली रखकर भी जो तुम्हारी जेब कभी खाली नहीं रखते है, सेवा से उनकी मूंह मोड़कर के तुम, मद में मदमस्त होकर मत फूलना, जो अपनी साँसे भरकर के तुमको साँसे देकर के नव जीवन दान देते है, खिलौना समझकर माई बाप का दिल तुम भूल से भी कभी मत तोड़ना, हजारों कंटकों को झेलकर जिन्होंने बिछाये तुम्हारी राहों में कुसुम हमेशा, उन भगवान से भी प्यारे माई बाप की राहों के कभी तुम कंटक मत बनना। --Vimla Choudhary 22/6/2021 ©vks Siyag #Twowords #माई बाप #ParentsLove #lifeline #motherfatherlove #nojotohindi #nojotoinglish #nojotonews