ज़िन्दगी में अगर परेशानी ना होती,, तो इतनी खुबसुरत मेरी कहानी ना होती.. जो साथ ना मिलता तेरा मुझको,, तो ऐसी इनायत भरी मेरी जवानी ना होती.. जो चाँद अगर होता इतना करीब अपने,, तो दुनिया ये चाँद कि इतनी दिवानी ना होती.. तु अगर वस्ल से चाहे तो ये कायनात भी मैं तेरे नाम कर दु,, महज़ ताज महल ही तो इश्क़ कि निशानी नहीं होती.. #NojotoQuote #nojotolove #nojotoshayri #love #loepoetry #yourquote #dilkishayri