दाग़ हर दाग जिंदगी की सबक बन गई दाग चेहरे पर थे ,ज़िस्म का घमंड तोड़ गई सब कहते रहे हर दाग धुल जाते हैं ,वक्त के साथ पर जब लगा दाग जिंदगी का, तब वक्त हमसे खेल गई........ ना रहे किसी के दामन में कोई दाग लोगों को उसकी कदर नहीं जब खेल खेले जिंदगी तब वक्त से बड़ा कोई दाग नहीं........ तुम कहते रहे हर दाग धुल जाएंगे और देखो आज वक्त बदल गए दाग धोते-धोते..... #दाग़#कविता#nojoto#nojotohindi#प्यार#khusi#डर#प्रेम#CTL#shayari#हिन्दीशायरी