Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जहर पिया जाय कैसे वेवक्त ही सही याद तो तेरी हर

ये जहर पिया जाय कैसे
वेवक्त ही सही याद तो तेरी हर वक्त है मुझे,
तेरे यादों के सहारे जिया जाए कैसे।
मोहब्बत में इतनी तकलीफे भी होती है,फिर इसे किया जाय कैसे।
अनजान था इस दर्द से कोई परवाह न था जिंदगी में,
अब बिना इस दर्द के जिया जाए कैसे।
मेरे ख्वाबों के परिंदे  तेरे इश्क में कैद हुए
अब तु ही बता दे उसे आजाद किया जाए कैसे।

©neeraj rai #१४३

#8LinePoetry
ये जहर पिया जाय कैसे
वेवक्त ही सही याद तो तेरी हर वक्त है मुझे,
तेरे यादों के सहारे जिया जाए कैसे।
मोहब्बत में इतनी तकलीफे भी होती है,फिर इसे किया जाय कैसे।
अनजान था इस दर्द से कोई परवाह न था जिंदगी में,
अब बिना इस दर्द के जिया जाए कैसे।
मेरे ख्वाबों के परिंदे  तेरे इश्क में कैद हुए
अब तु ही बता दे उसे आजाद किया जाए कैसे।

©neeraj rai #१४३

#8LinePoetry
neerajrai8758

मलंग

Bronze Star
Super Creator
streak icon9