मेरे तरसते अरमान और ज़िन्दगी है छोटी अरमान था तेरे संग बीते ज़िन्दगी तुम ख़ामोश ही रहे आवाज़ ना दी मेरे तरसते अरमान दिल में दबी मिल जाए तेरे प्यार की चाबी खोल दूंँ फिर दिल के अरमान सारी दिल के अरमान टूटते गए आँखों के सारे ख़्वाब झूठ होते गए ♥️ Challenge-850 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।