Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है, दिल-ए-नादान तुझे हुआ

दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है, दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है
इस तरह गुमसुम रहता  क्यो है,
वो बेवफा थे छोड़ कर चले गए 
तू उनकी याद में जलता क्यो है।
नहीं कि जिन्होंने परवाह भी तेरी
फिर तेरे इरादो में परवाह क्यों है
जब रिश्ता ही तोड़ दिया है उसने
दिल में उसके लिए चाहत क्यों है।
सबब जो भी हो इतना समझ ले
एक तरफा प्यार यूं होता क्यों है
भुला के उसको तू फिर आगे बढ़
अब भी दिल में तेरे आरजू क्यों है।

©Kavi Sumit Mandhana 'Gaurav ' #गलिब #शायरी #शायर #बेवफाई #तन्हा 

#DilAurIshq
दिल-ए-नादाँ तुझे हुआ क्या है, दिल-ए-नादान तुझे हुआ क्या है
इस तरह गुमसुम रहता  क्यो है,
वो बेवफा थे छोड़ कर चले गए 
तू उनकी याद में जलता क्यो है।
नहीं कि जिन्होंने परवाह भी तेरी
फिर तेरे इरादो में परवाह क्यों है
जब रिश्ता ही तोड़ दिया है उसने
दिल में उसके लिए चाहत क्यों है।
सबब जो भी हो इतना समझ ले
एक तरफा प्यार यूं होता क्यों है
भुला के उसको तू फिर आगे बढ़
अब भी दिल में तेरे आरजू क्यों है।

©Kavi Sumit Mandhana 'Gaurav ' #गलिब #शायरी #शायर #बेवफाई #तन्हा 

#DilAurIshq