अपने यार की हर बात पर हम खुद से ज्यादा ऐतबार करते हैं हमारा यार वफ़ा- शिआर है हम उससे बेइंतहा प्यार करते हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "वफ़ा-शिआर" "wafa-shi.aar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है भरोसेमंद, वफादार, ईमानदार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है faithful, loyal, sincere. अब तक आप अपनी रचनाओं में भरोसेमंद, वफादार शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द वफ़ा-शिआर का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- वफ़ा-शिआर कई हैं कोई हसीं भी तो हो चलो फिर आज उसी बेवफ़ा की बात करें