नहीं बनना मुझे राम जैसा, है मेरा किरदार तो रावण जैसा, क्यों दिखाओ मैं अपनी ताकत किसी कमजोर पे जहा होगी बात बराबरी की वहा लड़ जाउंगा ज़ोर से, कर के लाखों काम जहां में खुद की है एक अलग पहचान बनाई, मतलबी लोगों से ज्यादा बुरे लोगों से हैं यारी निभाई, लोगों ने रख के दिल में राम करा है स्त्री का अपमान दो पल की खुशी के लिए खुद को बनाया है हैवान, भक्त मैं रावण का ना करना मुझे स्त्री का अपमान ना रख के चाहत जिस्म की करना उसके मन का सम्मान! ❣️✍️😈 #Nojoto #Ram #ravan #nojotonews #Rape #rape😭😭