तू खुश रहना तो सीख खुशियाँ सजदे सर झुकाएगी तू बस जीने की तमन्ना रख वजह तुझे मिल ही जाएगी तू थोड़ा सब्र कर मेरे यार जो तेरा है वो तुझे जरूर मिलेगा तू ना सोच इतना बस खुद पे रख भरोसा किसी और के लिए नहीं खुद के लिए जीना सीख ना जाने दे तू लम्हों को यूँ हर लम्हा बड़ा खास है जिंदगी की किताब में लिखनी बाकी कई कहानियाँ है फल की चिंता मत कर तू बस कर्म कर जो तेरे हाथ में है ©Ayushi Painuly #khusiyan #jindagi #lamhe #pal #khulkejeena #aasman #poetry