चुभन रिश्तों की तुम महसूस जो यहां अब करते हो हम पर तो नहीं फिर किसके लिए तुम इतना मरते हो दूर हो कर हमसे फिर एक रोज जो हमें यूं तड़पाते हो जितना चाहें हम तुम्हें उतना ही दूर तुम क्यूं चले जाते हो जरा बताओ तो हमें भी किसकी बाहों में तुम अब जाते हो रूठ जाएं अगर हम तुमसे, तो अब नहीं हमें तुम मनाते हो हां मालूम है हमें तुम मोहब्बत हमसे नहीं अब करते हो तभी चुभन रिश्तों की तुम महसूस जो यहां अब करते हो #soulfulshunya ♥️ Challenge-868 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।