माँ से बोली नन्ना, भर कर आँखों में तारे मुट्ठी में अब क्यों ना भर लें हम सारे के सारे माँ मुस्काई और बोली, है देख बहुत वो दूर उस दिन छू पाएगी उनको, जब मेहनत को मंज़ूर कैसे ऊँचा उड़ना माँ, हम पँख कहाँ से लाएँगे नन्ना को तिलती रानी के क्या घर हम ले जाएँगे माँ बोली तितली से ऊँचा, एक मन है जो उड़ता है सच्चे दिल से हो कोशिश तो आसमान से जुड़ता है आसमान से जुड़ कर माँ हम,क्या सूरज बन जाएँगे या इंद्रधनुष के रंगों से हम अम्बर तक तन जाएँगे नन्ना जब हम नूर बनेंगे और खुशियों को बांटेंगे तारे बन कर आसमान में अंधेरों को काटेंगे मुस्कान खिली नन्ना की धूप सी ,रौशन हुए नज़ारे बोली एक दिन साथ चलेंगे मेरे संग संग तारे ~तारे @ कुछ मुझ में भी माँ है ©Mo k sh K an ~तारे@मेरे अंदर भी माँ है #nanna #नन्ना #mokshkan #moments_of_mimdfullness #hope #prayer #belief