Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम इस कदर हसीन हो कि हम तुम्हारी तारीफ न करते तो


तुम इस कदर हसीन हो कि हम तुम्हारी तारीफ न करते तो पत्थर हो जाते ।
 मैं रोज़ इनबॉक्स में तुम्हारे हुस्न के कसीदे जितनी शिद्दत से लिखता हूँ फिर डिलीट कर देता हूँ अगर वो सब किसी काली मोटी भैंस को सुना दूँ तो वो भी ख़ुद को परी समझकर इतराने लगेगी । अगर वो सब तुम्हें एक साथ भेज दूँ तो उसे पढ़ते पढ़ते तुम्हारी जवानी ढल जायेगी । मगर क्या करूँ मौन प्रेमी जो ठहरा इसलिए लिखता हूँ डिलीट कर देता हूँ 😢

#सुनिए ....  आख़िर तुम इतनी ख़ूबसूरत क्यूँ हो ?

©Daniyal
  #Beautiful #feeling_loved #nojatolove #लव❤  Neer SANA@ Bh@Wn@ Sh@Rm@ rasmi udass Afzal khan_Dard k jaan