"हिमांश" चन्द सिक्के और कुछ मख़मली शब्दों ने, आजकल रिश्तों को ऐसे जोड़ रखा है मानो वो ही दुनियां है॥ "हिमांश" मगर इससे अलग एक कड़वा सच भी है:- कि आज जेब की खन-खन न हो तो दुनियां से , एक दूरी ही बेहतर है वरना उन्हीं मख़मली शब्दों से तुम्हारे वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा दी जाएंगी॥ (चन्द सिक्के और कुछ मख़मली शब्द) #himanshu_tomar #today_human