Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हिमांश" चन्द सिक्के और कुछ मख़मली शब्दों ने, आजकल

"हिमांश" चन्द सिक्के और कुछ मख़मली शब्दों ने,
आजकल रिश्तों को ऐसे जोड़ रखा है मानो वो ही दुनियां है॥

"हिमांश" मगर इससे अलग एक कड़वा सच भी है:-
कि आज जेब की खन-खन न हो तो दुनियां से , एक दूरी ही बेहतर है
वरना उन्हीं मख़मली शब्दों से तुम्हारे वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा दी जाएंगी॥
(चन्द सिक्के और कुछ मख़मली शब्द) #himanshu_tomar  #today_human
"हिमांश" चन्द सिक्के और कुछ मख़मली शब्दों ने,
आजकल रिश्तों को ऐसे जोड़ रखा है मानो वो ही दुनियां है॥

"हिमांश" मगर इससे अलग एक कड़वा सच भी है:-
कि आज जेब की खन-खन न हो तो दुनियां से , एक दूरी ही बेहतर है
वरना उन्हीं मख़मली शब्दों से तुम्हारे वज़ूद की धज्जियाँ उड़ा दी जाएंगी॥
(चन्द सिक्के और कुछ मख़मली शब्द) #himanshu_tomar  #today_human
himanshutomar9779

Death_Lover

New Creator