Nojoto: Largest Storytelling Platform

*नर्सों का व्यवहार और अस्पताल की प्रबंधन समिति* नर

*नर्सों का व्यवहार और अस्पताल की प्रबंधन समिति*
नर्स का पेशा सेवा भाव और विनम्रता वाला होता है लेकिन आजकल की नर्सें ऐसा व्यवहार करतीं हैं जैसे मरीज कोई सजा याफ़्ता मुजरिम हो और मरीज के साथ वाले उसके जनम जनम के बैरी और वो महारानी जेल की सबसे बड़ी जेलर हो ... उनकी बोली इतनी कड़वी होती है जितनी दवाई की नहीं होती ...मरीज अपने मर्ज से वैसे ही परेशान रहता है उसके साथ वाले भी दुखी रहते हैं। फिर भी इन नर्सों में जरा भी सहानुभूति नहीं होती.... और इन्हीं नर्सों को हरे नोटों की हवा मतलब ऊपरी इनकम किसी पेशेंट की तरफ से मिल जाए या इनके अधिकारी से बोलकर इन पर दबाव बनाया जाये ..तब यही नर्सें कठपुतली बन जातीं हैं....ये हमारा सागर की जानी-मानी अस्पताल का स्वयं का अनुभव है ...! ये अलग बात है कि हमने वो समय काट लिया जैसे तैसे.. और हम भूल भी गए थे सब कुछ... लेकिन आज हम अपने किसी अजीज को देखने वहाँ गए तो हमको नर्सों का वही व्यवहार देखने मिला....पहली बार हमने सोचा हो सकता है हममें कोई कमी होगी शायद लेकिन इस बार यकीन हो गया कि इन नर्सों को ट्रेनिंग ही नहीं दी गई कि मरीज के साथ बर्ताव कैसे करें ।
नोट - ये लेख इसलिए लिखा है कि आगे से किसी भी अस्पताल में नर्सों के रूप में मरीजों और मरीजों के रिश्तेदारों को शालीन और सेवा भाव वाली नर्सें मिलें ।हर अस्पताल की प्रबंधन समिति इस बात को ध्यान में रखकर ही नर्सों को नौकरी पर रखे । जैसा हमने सहन किया और किसी को कभी न करना पड़े ।  
*हम अस्पताल का नाम भी लिख सकते थे लेकिन लिखा नहीं है क्योंकि हमको किसी संस्थान का नाम खराब नहीं करना है और ना ही किसी की नौकरी खतरे में डालना है !*
अगर कोई नर्स या किसी अस्पताल की प्रबंधन समिति के सदस्य ये मेसेज पढ़े तो सचेत हो जाएं और मरीजों से सहानभूति पूर्ण बर्ताव करें ।
*ये एक अपील है प्रत्यक्षदर्शी की आम नागरिक की सभी अस्पतालों की नर्सों और प्रबंधन समिति से ।
राम राम 🙏🙏
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 25 फरवरी 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था  #प्रतिभाउवाच  #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे  Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya
*नर्सों का व्यवहार और अस्पताल की प्रबंधन समिति*
नर्स का पेशा सेवा भाव और विनम्रता वाला होता है लेकिन आजकल की नर्सें ऐसा व्यवहार करतीं हैं जैसे मरीज कोई सजा याफ़्ता मुजरिम हो और मरीज के साथ वाले उसके जनम जनम के बैरी और वो महारानी जेल की सबसे बड़ी जेलर हो ... उनकी बोली इतनी कड़वी होती है जितनी दवाई की नहीं होती ...मरीज अपने मर्ज से वैसे ही परेशान रहता है उसके साथ वाले भी दुखी रहते हैं। फिर भी इन नर्सों में जरा भी सहानुभूति नहीं होती.... और इन्हीं नर्सों को हरे नोटों की हवा मतलब ऊपरी इनकम किसी पेशेंट की तरफ से मिल जाए या इनके अधिकारी से बोलकर इन पर दबाव बनाया जाये ..तब यही नर्सें कठपुतली बन जातीं हैं....ये हमारा सागर की जानी-मानी अस्पताल का स्वयं का अनुभव है ...! ये अलग बात है कि हमने वो समय काट लिया जैसे तैसे.. और हम भूल भी गए थे सब कुछ... लेकिन आज हम अपने किसी अजीज को देखने वहाँ गए तो हमको नर्सों का वही व्यवहार देखने मिला....पहली बार हमने सोचा हो सकता है हममें कोई कमी होगी शायद लेकिन इस बार यकीन हो गया कि इन नर्सों को ट्रेनिंग ही नहीं दी गई कि मरीज के साथ बर्ताव कैसे करें ।
नोट - ये लेख इसलिए लिखा है कि आगे से किसी भी अस्पताल में नर्सों के रूप में मरीजों और मरीजों के रिश्तेदारों को शालीन और सेवा भाव वाली नर्सें मिलें ।हर अस्पताल की प्रबंधन समिति इस बात को ध्यान में रखकर ही नर्सों को नौकरी पर रखे । जैसा हमने सहन किया और किसी को कभी न करना पड़े ।  
*हम अस्पताल का नाम भी लिख सकते थे लेकिन लिखा नहीं है क्योंकि हमको किसी संस्थान का नाम खराब नहीं करना है और ना ही किसी की नौकरी खतरे में डालना है !*
अगर कोई नर्स या किसी अस्पताल की प्रबंधन समिति के सदस्य ये मेसेज पढ़े तो सचेत हो जाएं और मरीजों से सहानभूति पूर्ण बर्ताव करें ।
*ये एक अपील है प्रत्यक्षदर्शी की आम नागरिक की सभी अस्पतालों की नर्सों और प्रबंधन समिति से ।
राम राम 🙏🙏
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान ©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 25 फरवरी 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #अस्पताल #नर्स #डाक्टर #मरीज #बीमार #व्यवहार #व्यवस्था  #प्रतिभाउवाच  #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे  Ruchi Rathore Anshu writer Vidushi Sarita Gupta Pooja Udeshi gudiya