हमारी जिंदगी हमेशा ही हर खेल में हमें आजमाती रही। कभी हार की कभी जीत की सौगात ईनाम में देती रही। जिंदगी के हर मोड़ पर जिंदगी ने हमारा इंम्तिहान लिया। प्रत्येक बार जिंदगी हमेशा ही मुझसे दो कदम आगे रही। हार से अनुभव दिया, जीत से हौसला बढ़ा, जीना सिखाया। सम रूल्स ** यह प्रतियोगिता 12 है । ** कोलैब ऑक्शन कृपया ऑफ करें आप लोग कोलैब करने के बाद । ** समय - दोपहर के 01 : 30 बजे तक कोलैब कर सकते हैं ।