सहमी सी ज़िन्दगी तुम ज़रा कोशिश तो करो, हिम्मत कर के आगे तो बड़ो! तुम्हें चिंता इतनी क्यों रहती है? सहमी सी ज़िन्दगी हमें धीमे से कहती है। छोड़ दो सब गिले-शिकवे भुला दो ग़म, मत रहो दुखी न करो मुसल्सल आँखें नम, अंदर झाँक के देखो प्रेम की गंगा बहती है, सहमी सी ज़िन्दगी हमें धीमे से कहती है। जहाँ दबाया जाए तुम्हें, वहाँ और हौंसला आए तुम्हें, मन्नू तू क्यों चुपचाप सहती है! सहमी सी ज़िन्दगी हमें धीमे से कहती है। #manwrites #motivation #inspiration #life #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqhindi