Nojoto: Largest Storytelling Platform

हॉ तुझ बिन अधूरी हूं मै,क्यों तुझे मेरी मुहोब्बत प

हॉ तुझ बिन अधूरी हूं मै,क्यों तुझे मेरी मुहोब्बत पर यकीन नहीं है,
क्यों तू मुझसे मुहोब्बत करने के बाद भी,किसी और कि आरजू़ रखता है,
देकर सदाएं मुझे इश्क की,क्यों मजबूरीयों का नाम लेकर खुद को किसी और के लिए तैयार रखता है,क्या भूल गया उन दिनों को जब सबसे झूठ बोलकर मुझसे मिलने आता था,
क्या भूल गया जब माथा मेरा चूमकर,तू मुझको गले से लगाता था,क्या ये भी भुला दिया है तूने,जब अॉसू मेरे गिरते थे तेरे कॉधे पर तु उनको अपने हॉथो से हटाता था,
क्या इतनी कमज़ोर मुहोब्बत थी तुझे मुझसे,कि मजबूरी ने हमें जुदा किया है,तिल तिल मारा है इस डर ने मुझको,कि तुझे इक मजबूरी ने मुझसे खफा किया है,कैसे मै जीना सीखूं तुझ बिन,जबकि मेरी हर दुआ मे नाम मैने बस तेरा ही लिया है,तू ही मेरी मुस्कान,तू ही मेरी मुकम्मल सी दुआ है,मुझ पर हक मैने सिऱफ तुझे ही दिया है
 #meri#pakmuh#obbat#terisadye#teriduaein
हॉ तुझ बिन अधूरी हूं मै,क्यों तुझे मेरी मुहोब्बत पर यकीन नहीं है,
क्यों तू मुझसे मुहोब्बत करने के बाद भी,किसी और कि आरजू़ रखता है,
देकर सदाएं मुझे इश्क की,क्यों मजबूरीयों का नाम लेकर खुद को किसी और के लिए तैयार रखता है,क्या भूल गया उन दिनों को जब सबसे झूठ बोलकर मुझसे मिलने आता था,
क्या भूल गया जब माथा मेरा चूमकर,तू मुझको गले से लगाता था,क्या ये भी भुला दिया है तूने,जब अॉसू मेरे गिरते थे तेरे कॉधे पर तु उनको अपने हॉथो से हटाता था,
क्या इतनी कमज़ोर मुहोब्बत थी तुझे मुझसे,कि मजबूरी ने हमें जुदा किया है,तिल तिल मारा है इस डर ने मुझको,कि तुझे इक मजबूरी ने मुझसे खफा किया है,कैसे मै जीना सीखूं तुझ बिन,जबकि मेरी हर दुआ मे नाम मैने बस तेरा ही लिया है,तू ही मेरी मुस्कान,तू ही मेरी मुकम्मल सी दुआ है,मुझ पर हक मैने सिऱफ तुझे ही दिया है
 #meri#pakmuh#obbat#terisadye#teriduaein