जिंदगी का जो ये सफ़र है अंजाना, अपनो के साथ ये लगाता है सुहाना... यहां मिलते हैं अंजाने मुसाफ़िर रोज़ाना, ठहरते हैं कुछ पल साथ और फिर हो जाते हैं रवाना... सफ़र कठिन है जनाब, यहां न रास्ता भटकना, मुश्किलें आएंगी बोहुत पर तुम्हे नहीं है डरना... हर परिस्थिति का है तुम्हे डट के सामना करना, और इस सफ़र में तुम हंसना न भूलना। अंजाना सफ़र, है दिल में डर... #अंजानासफ़र #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi