अभी तो जंग शुरू किया है, अदावत अभी तो बाकी है, अभी तो दिल में प्यार जगी है, चाहत अभी तो बाकी है, अभी तो गीता ज्ञान दिया है, महाभारत अभी तो बाकी है, अभी तो सौदा शुरू किया है, तिजारत अभी तो बाकी है, अभी तो मंत्रोच्चार किया है, इबादत अभी तो बाकी है, अभी तो तारीफ़ ही की है, शिकायत अभी तो बाकी है, अभी तो चढ़ना शुरू किया है, इनायत अभी नाकाफ़ी है, कैसे कह दूँ पूर्ण हूँ मैं, अभी ख़ुद में बहुत कुछ बाकी है। " अभी खुद में कुछ बाक़ी हैं " #apni_rah #khud #dream #evrything #sapno_ki_raah #changesomething topic by #kunalsharma #YourQuoteAndMine Collaborating with Apni Rah☑️